छात्रा के परिजनों ने मुफ्फसिल थाने में दर्ज कराया मामला
Advertisement
+2 की छात्रा से दुष्कर्म चाईबासा से शाम पांच बजे पैदल तांबो जा रही थी छात्रा
छात्रा के परिजनों ने मुफ्फसिल थाने में दर्ज कराया मामला लिफ्ट देने के बहाने सामू बानरा ने भालुबासा ले जाकर किया दुष्कर्म चाईबासा : लिफ्ट के बहाने रुंगटा प्लस टू हाइस्कूल की 12वीं की छात्रा को भालुबासा लाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना 29 जनवरी की बतायी जा रही है. घटना […]
लिफ्ट देने के बहाने सामू बानरा ने भालुबासा ले जाकर किया दुष्कर्म
चाईबासा : लिफ्ट के बहाने रुंगटा प्लस टू हाइस्कूल की 12वीं की छात्रा को भालुबासा लाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना 29 जनवरी की बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में बुधवार की शाम पीड़िता के परिजनों ने मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कराया. सूचना के मुताबिक तांबो में किराये के मकान में रहकर रुंगटा प्लस टू स्कूल में पढ़ाई करने वाली छात्रा घटना वाले दिन जमशेदपुर गयी थी. जहां से 3.15 बजे बस से चाईबासा के लिए निकली. पांच बजे चाईबासा पहुंचने के बाद वह पैदल तांबो जा रही थी.
इसी दौरान खूंटपानी प्रखंड के बाड़ाहातु गांव निवासी सामू बानरा उसे रास्ते में मिला. बाइक से जा रहे सामू ने युवती को लिफ्ट दी. इसके बाद वह उसे काफी देर तक बातों में बहला कर कचहरी तालाब के पास घुमाता रहा. अंधेरा होने पर वह उसे भालुबासा ले गया. जहां उसने साथ दुष्कर्म किया. देर रात उसे चाईबासा छोड़ दिया. सुबह युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement