19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीए में 11 माह के अनुबंध पर शिक्षक होंगे बहाल

पीजी विभाग में अबतक तीन और वर्कर्स कॉलेज में 35 विद्यार्थियों का हुआ नामांकन पीजी विभाग में 10 विद्यार्थियों का नामांकन होने की संभावना चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में एमबीए पाठ्यक्रम के लिए 11 माह के अनुबंध पर शिक्षक बहाल किये जायेंगे. हर साल 11 माह बाद शिक्षकों का अनुबंध नवीकरण होगा. विवि प्रशासन जल्द […]

पीजी विभाग में अबतक तीन और वर्कर्स कॉलेज में 35 विद्यार्थियों का हुआ नामांकन

पीजी विभाग में 10 विद्यार्थियों का नामांकन होने की संभावना
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में एमबीए पाठ्यक्रम के लिए 11 माह के अनुबंध पर शिक्षक बहाल किये जायेंगे. हर साल 11 माह बाद शिक्षकों का अनुबंध नवीकरण होगा.
विवि प्रशासन जल्द विज्ञापन जारी कर बहाली की प्रक्रिया आरंभ करने में जुटा है. पीजी विभाग के कॉमर्स विभाग व वर्कस कॉलेज जमशेदपुर में बहाल शिक्षक अपनी सेवा देंगे. पीजी विभाग चाईबासा में अबतक मात्र तीन विद्यार्थियों का नामांकन हो पाया है. वहीं वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में 35 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. कॉमर्स डीन सह एमबीए डायरेक्टर डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने कहा कि 2-3 दिनों के अंदर दस विद्यार्थियों का नामांकन होने की संभावना है. नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही विभाग व वर्कस कॉलेज में क्लास आरंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक वर्कर्स कॉलेज में कक्षाएं शुरू होंगी.
एमबीए के चयनित प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का नामांकन लिया जा रहा है. अंतिम तिथि खत्म होने के बाद भी नामांकन प्रक्रिया आरंभ है. विद्यार्थी कॉमर्स विभाग व वर्कर्स कॉलेज पहुंचकर अपना नामांकन ले सकते हैं. वर्कर्स कॉलेज में लगभग 60 विद्यार्थियों का नामांकन होने की बात कही गयी है.
एमबीए शिक्षकों को हर माह 20 हजार मिलेगा
एमबीए शिक्षकों को प्रत्येक माह
बीस हजार रुपये मानदेय राशि दी जायेगी. पीजी विभाग व वर्कर्स कॉलेज में निर्धारित कक्षा के अनुसार उनको पढ़ाना होगा. विद्यार्थियों की रोजाना कक्षा होगी. इसमें दो से तीन क्लास शामिल है. शिक्षकों की योग्यता कॉमर्स में पीजी, एमबीए व नेट पास होना है.
विद्यार्थी तीस हजार रुपये जमा कर ले रहे नामांकन
एमबीए में विद्यार्थी को नामांकन लेने के लिए तीस हजार रुपये पहले जमा कर रहे हैं. नामांकन शुल्क पांच हजार और एक सेमिस्टर का शुल्क 25 हजार पहले ही जमा कर रहे हैं. दो साल के कोर्स में विद्यार्थियों को एक लाख रुपये शुल्क देना होगा. दो साल में कुल चार सेमेस्टर की पढ़ाई होगी. प्रत्येक सेमेस्टर 25 हजार शुल्क निर्धारित किया गया है.
पीजी विभाग व वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में एमबीए का नामांकन जारी है. नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही विवि में एमबीए शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. 10 जनवरी तक वर्कर्स कॉलेज व पीजी विभाग चाईबासा में क्लास शुरू की जायेगी. विवि की वेबसाइट पर बहाल करने की सूचना दी जायेगी.
डॉ राम प्रवेश प्रसाद, एमबीए डायरेक्टर सह कॉमर्स डीन, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें