पेड़ से टकरायी बाइक एक की मौत, दो घायल
Advertisement
बाइक से फेरी लगाकर गांव-गांव में कपड़े बेचता था
पेड़ से टकरायी बाइक एक की मौत, दो घायल चाईबासा : चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग (एनएच 75) पर रविवार की रात झींकपानी के लोकेसाई गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इसमें रुंगटा हाउस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी देवाशीष गोप (25) की मौत हो गयी. दो युवक गंभीर रूप से घायल […]
चाईबासा : चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग (एनएच 75) पर रविवार की रात झींकपानी के लोकेसाई गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. इसमें रुंगटा हाउस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी देवाशीष गोप (25) की मौत हो गयी. दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अशोक सारिमा (21) व सुरेश खंडाइत (18) शामिल हैं. दोनों मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु गांव के निवासी हैं. देवाशीष मंझारी थानांतर्गत पुरनियां गांव का रहनेवाला था. तीनों पाताहातु गांव से बाइक पर मालुका के सोनापोसी गांव के लिए निकले. रास्ते में झींकपानी स्थित लोकेसाई गांव में पास
पेड़ से टकरायी बाइक…
बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. सिर में चोट लगने से घटनास्थल पर देवाशीष की मौत हो गयी. अशोक और सुरेश का हाथ-पैर टूट गया. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने पहुंचाया अस्पताल
झींकपानी थाने की पेट्रोलिंग पार्टी ने गश्ती के दौरान लोकेसाई गांव के पास तीनों को गिरा देखा. पुलिस ने उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने देवाशीष को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल अशोक और सुरेश को प्राथमिक उपचार के बाद रात को ही एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया.
फोन आया बेटा अस्पताल में है, पहुंचा तो मृत पाया : पिता
देवाशीष मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु गांव में किराये के मकान में रहता था. वह रुंगटा हाउस चाईबासा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी था. उसके पिता रघुनाथ गोप भी रुंगटा हाउस में चतुर्थवर्ग के पद पर कार्यरत हैं. रघुनाथ गोप ने बताया कि देवाशीष सबसे बड़ा बेटा था. वह अविवाहित था. रविवार की शाम ड्यूटी कर रात में घर गया. रात लगभग साढ़े बारह बजे फोन आया कि देवाशीष सदर अस्पताल में भरती है. अस्पताल पहुंचा, तो बेटे को मृत पाया.
साढ़े छह बजे फोन से हुई थी बात
मौसरा भाई रंजीत गोप ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े छह बजे देवाशीष के साथ फोन पर बातचीत हुई थी. उसने बताया कि वह दो साथियों के साथ बाइक से रिश्ते की दीदी के घर जा रहा है. झींकपानी पुलिस ने बताया कि रात साढ़े ग्यारह बजे पेट्रोलिंग कर लौटते समय तीनों को सड़क पर गिरा पाया.
कर्मचारी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानाकरी मिलते ही सोमवार की सुबह रुंगटा हाउस के कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव लेकर पैतृक गांव पुरनियां ले गये.
चाईबासा
चाईबासा के रुंगटा हाउस में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी था मृतक देवाशीष
चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग (एनएच 75) पर हुई दुर्घटना
घायलों को एमजीएम, जमशेदपुर अस्पताल रेफर किया गया
तीनों पाताहातु गांव से बाइक पर मालुका के सोनापोसी जा रहे थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement