चाईबासा : दिल्ली व उत्तर भारत में छाये घने कोहरे का असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है. नई दिल्ली से हावड़ा और टाटानगर की ओर आने वाली ट्रेनें सरक रही हैं. धुंध के कारण पुरुषोत्तम व राजधानी भी 24 घंटे से ज्यादा बिलंब से चलीं. रविवार को नई दिल्ली से टाटानगर आने वाली पुरुषोत्तम 38 घंटे लेट मंगलवार की सुबह सात बजे टाटानगर पहुंची.
रविवार सुबह 10.38 बजे आने वाली नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी सोमवार रात आठ बजे टाटानगर पहुंची. जम्मूतवी-टाटानगर सुबह सात बजे की जगह रात नौ बजे टाटा पहुंची. विलंब से चलने के कारण पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम व उत्कल को सोमवार री-शिडयूल किया गया है. स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा के अनुसार पुरी से रात 9.45 बजे रवाना होने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह 6.45 बजे रवाना होगी.