चक्रधरपुर : पांचवां कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन प्रो वीसी डॉ रंजीत सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो वीसी डॉ रंजीत ने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, मुसीबत से भागने वाले कभी भी सफल नहीं होते. इसलिए खिलाड़ियों को चाहिए कि अपनी प्रतिभा पर नाज करें और बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे खिलाड़ी होने का प्रमाण दें. उन्होंने कहा कि जेएलएन कॉलेज की मेजबानी सराहनीय है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच की यह प्रतियोगिता भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. आज अधिकांश बच्चे खेल देखना पसंद करते हैं, लेकिन खेलना काफी कम. इसलिए बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना जरूरी है. उदघाटन सत्र की अध्यक्षता सह धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने किया. इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, प्रो मो जान, प्रो एके त्रिपाठी, प्रो पी सियोल, प्रो गीता सोय, प्रो विकास मिश्रा, मनसा महतो, मो इकबाल खान समेत कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर को वॉक ओवर व टाटा कॉलेज चाईबासा को जीत मिली. प्रतियोगिता का उदघाटन मैच संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर व एलबीएसएम कॉलेज करनडीह जमशेदपुर के बीच खेला जाना था, लेकिन मनोहरपुर की टीम नहीं पहुंची. इसके बाद एलबीएसएम को वॉक ओवर दे दिया गया. लेकिन उदघाटन मैच के स्थान पर एलबीएसएम व जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर-बी टीम के बीच प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया. इसमें एलबीएसएम की टीम 3-1 से विजयी रही. यह मैच सुबह 11 बजे खेला गया. प्रतियोगिता का दूसरा मैच दिन के 3 बजे से टाटा कॉलेज चाईबासा व सिंहभूम कॉलेज चांडिल के बीच खेला गया, जिसमें टाटा कॉलेज चाईबासा ने 2-0 गोल से जीत हासिल की. इस जीत के साथ टाटा कॉलेज व एलबीएसएम की टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी. 8 दिसंबर को क्वार्टर फाइल
खेला जायेगा.
आज खेले जायेंगे तीन मैच
प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को तीन मुकाबले खेले जायेंगे. सुबह 9 बजे जीसी जैन कॉलेज चाईबासा व जैन कॉलेज जमशेदपुर, 11 बजे एक्सआइटीइ कॉलेज गम्हरिया व वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर तथा 3 बजे मेजबान जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर व को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर की टीमों के बीच मुकाबला होगा. सभी मुकाबले सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में खेले जायेंगे.