गुवा. एक ही रात दो सेल कर्मियों के घर चोरी
Advertisement
चोरों ने उड़ाये लाखों के जेवर व सामान
गुवा. एक ही रात दो सेल कर्मियों के घर चोरी थाना से महज 200 मीटर दूरी पर है सेलकर्मियों का घर गुवा : सेल के दो कर्मचारी मिथिलेश कुमार व रोमिला टोप्पो के घर से चोरों ने शुक्रवार रात चोरी करके लाखों के सामान ले उड़े. दोनों कर्मचारियों का घर क्षेत्र के सुरक्षित जोन माने […]
थाना से महज 200 मीटर दूरी पर है सेलकर्मियों का घर
गुवा : सेल के दो कर्मचारी मिथिलेश कुमार व रोमिला टोप्पो के घर से चोरों ने शुक्रवार रात चोरी करके लाखों के सामान ले उड़े. दोनों कर्मचारियों का घर क्षेत्र के सुरक्षित जोन माने जाने वाले विवेकनगर में स्थित है. जिस जगह चोरी हुई वहां से थाने की दूरी दो सौ मीटर ही है. चोरी की इस घटना से लोग दहशत में है. थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार रोमिला टोप्पो जो कि सेल के गुवा अस्पताल में नर्स है शुक्रवार अपने माता पिता के यहां गयी थी.
चोरों ने इसी का फायदा उठाया और रोमिला के घर से एलसीडी, म्यूजिक सिस्टम व घर पर रखे 25 हजार रुपये नकद लेकर रफू चक्कर हो गये. वहीं दूसरे घटनाक्रम में रोमिला के ठीक पीछे रहने वाले मिथिलेश कुमार के घर से भी चोरों ने शुक्रवार रात गहने, 31 हजार नकद एवं अन्य चीजे उड़ा लिया. मिथिलेश पिछले 24 तारीख से टाटा गये हुए थे.
घटना की गंभीरता को देखते हुए गुवा पुलिस ने दिन भर छापेमारी की. उधर, चोरी की घटना की जानकारी पाकर किरीबुरू एसडीपीओ मो तौकीर आलम भी गुवा पहुंचे. खबर लिखे जाने तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पायी थी.
चोरों ने आलमारी तोड़ गहने उड़ाये.इसी घर से की चोरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement