अनुमंडल : मंदिरों व पंडालों में सजा मां काली का दरबार, उमड़े श्रद्धालु
Advertisement
बच्चों ने सैनिकों के सम्मान में जलाये दीये
अनुमंडल : मंदिरों व पंडालों में सजा मां काली का दरबार, उमड़े श्रद्धालु आरटीसी स्कूल में रंगोली सजाअों प्रतियोगिता आयोजित मनोहरपुर : मनोहरपुर के उंधन स्थित आरटीसी पब्लिक हाइस्कूल सह प्लस-टू स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी कल्पनाअों को रंग दिया. साथ ही स्कूल के […]
आरटीसी स्कूल में रंगोली सजाअों प्रतियोगिता आयोजित
मनोहरपुर : मनोहरपुर के उंधन स्थित आरटीसी पब्लिक हाइस्कूल सह प्लस-टू स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी कल्पनाअों को रंग दिया. साथ ही स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रों ने देश के सैनिकों के सम्मान में दीये जलाये. मौके पर प्राचार्य राजधन महतो ने कहा कि सीमा पर हमारी सुरक्षा में तैनात सैनिक ही हमारे असली हीरो हैं. हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. आयोजन में सुशांत रथ, दुबेश्वर महतो, अनीता महतो, शशिभूषण सिंह, आयुष चौधरी, गोवर्धन महतो, सोमरा सोरेन, बालेश्वर सिंह, रीता सिंह, कुमारी दुर्गा, अंजू मुंडारी आदि उपस्थित थीं.
ये हैं विजेता
प्रतियोगिता में ये हुए विजेता
ग्रुप ‘ए’ में कक्षा 5 व 6 प्रथम, द्वितीय कक्षा चार एवं तृतीय स्थान पर कक्षा तीन के बच्चे रहे. इसी तरह ग्रुप बी में प्रथम 9-ए, द्वितीय- 8-ए व तृतीय में 10-बी तथा ग्रुप सी में प्रथम साइंस, द्वितीय कला एवं तृतीय स्थान पर 11वीं के साइंस व कला के बच्चे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement