नोवामुंडी : बड़ाजामदा में 17 वर्षीया एक नाबालिग युवती कोमल का रहस्यमय तरीके से अपहरण कर लिया गया है. घटना छह फरवरी की सुबह की है. बड़ाजामदा ओपी में सात फरवरी की शाम एनके चौरसिया ने शेख इमरान, शेख इशाक, शेख सलीम, अहमद दुबेन, मो. मुस्तफा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कोमल इंटर कॉलेज नोवामुंडी में बीए पार्ट वन की छात्र है. प्राथमिकी में बताया गया है कि सभी आरोपी सीमावर्ती राज्य ओड़िशा अंतर्गत क्योंझर जिला के हेस्साबुरू (हीराकुंड कॉलोनी) नालदा बड़बिल थाना के रहने वाले हैं.
जबकि मो. मुस्तफा बोलानी थाना का रहने वाला है. कोमल के अपहरण में काले रंग की स्कॉर्पियो का प्रयोग किया गया. कोमल 6 फरवरी को घर से सुबह दूध लाने निकली थी. उसके वापस नहीं लौटने पर पूछताछ में पता चला कि शेख इमरान समेत पांच आरोपियों ने बड़ाजामदा से स्कॉर्पियो में युवती को बैठा कर अपहरण कर लिया. गाड़ी में बैठे चार आरोपी नालदा गेट ओड़िशा बॉर्डर पर उतर गये. शेख इमरान युवती को लेकर बड़बिल की तरफ फरार हो गया. परिजनों नाबालिग का अपहरण कर उसे कहीं छिपा देने अथवा जान मारने की आशंका जता रहे. संदेह जताया जा रहा कि कोमल को शादी की नीयत से बहका कर भगाया गया है.

