चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में मुहर्रम की सातवीं का फातिहा शुक्रवार को सभी इमामबाड़ों में पढ़ी गयी. शहर के सभी 11 अखाड़ा स्थल एवं एक कर्बला में फातिहा ख्वानी हुई. इसके साथ ही कराईकेला इमामबाड़ा में भी फातिहा पढ़ी गयी. सातवीं का फातिहा के लिए दोपहर बाद से ही दंदासाई, बंगलाटांड, लोको, ग्वाला पट्टी, सौदागर पट्टी,
मुजाहिद नगर वार्ड-6, पोटका, पापड़हाता, चांदमारी, चोंगासाई, मंडलसाई, देवगांव, सिमिदीरी, पारसाई के इमामबाड़ों में फातिहा दिलाने के लिए अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. जिन अकीदतमंदों ने मिन्नत कर रखा था, वे मिन्नत पूरी होने पर इमामबाड़ों में धार्मिक झंडा अलम लगाये. बंगलाटांड़ स्थित कर्बला में विशेष तैयारी के साथ फातिहाख्वानी की गयी. बड़ी संख्या में महिलाएं भी यहां फातिहा के लिए पहुंची थीं. मालूम हो कि 12 अक्तूबर को मुहर्रम का जुलूस निकलेगा.
मुहर्रम का फातिहा शुक्रवार पांचवां मुहर्रम से प्रारंभ हो चुका है. सातवीं का फातिहा कर्बला में शहीद होने वालों को सवाब पहुंचाने के उद्देश्य से दिया गया. हर इमामबाड़ा में फातिहा पढ़ने के लिए एक-एक व्यक्ति मौजूद थे. परंपरा के अनुसार मुहर्रम की सातवीं तारीख को भी सभी इमामबाड़ों में साफ सफाई की गयी. इमामबाड़ों को गुस्ल दिया गया. फिर अलम लगाये गये. कई इमामबाड़ों में डेग में लंगर तैयार तक बांटा गया. फातिहा में रोट, मलीदा, खीचड़ा, शीरीनी व तबर्रुक का उपयोग हुआ. इमामबाड़ों में धार्मिक झंडा अलम भी गाड़े गये.