23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में बनेगा पुलिस कैंप

बंदगांव. नक्सलियों का फरमान बेअसर, ग्रामीणों ने कहा चाईबासा : नक्सली संगठन पीएलएफआइ के फरमान को ठेेंगा दिखाते हुए मंगलवार को 52 मौजा के ग्रामीणों ने बंदगांव थानांतर्गत कुल्डा गांव में शांति सभा की. सुबह 11:30 बजे से शाम चार बजे तक चली सभा में करीब एक हजार ग्रामीण शामिल हुए. इसमें ग्रामीणों ने एक […]

बंदगांव. नक्सलियों का फरमान बेअसर, ग्रामीणों ने कहा

चाईबासा : नक्सली संगठन पीएलएफआइ के फरमान को ठेेंगा दिखाते हुए मंगलवार को 52 मौजा के ग्रामीणों ने बंदगांव थानांतर्गत कुल्डा गांव में शांति सभा की. सुबह 11:30 बजे से शाम चार बजे तक चली सभा में करीब एक हजार ग्रामीण शामिल हुए. इसमें ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वे 15 साल से नक्सलियों की सुनते आ रहे हैं, लेकिन गांव का विकास नहीं हुआ. यह क्षेत्र और पिछड़ रहा है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में नक्सली हिंसा पर रोक लगाने के लिए पुलिस का टॉप कैंप जरूरी है. कैंप बनाने में ग्रामीण पुलिस का सहयोग करेंगे.
हर हाल में बनेगा…
क्षेत्र में चलेंगे वाहन, ग्रामीण देंगे सुरक्षा : सभा में ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठायी. ग्रामीणों ने कहा कि नक्सलियों के कारण क्षेत्र की शांति भंग हो रही है. अब क्षेत्र में हर हाल में वाहन चलेंगे. क्षेत्र में चलने वाले वाहनों को ग्रामीण मिलजुल कर सुरक्षा देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि अबतक कई लोग जान गंवा चुके हैं.
नक्सली हिंसा रोकने के लिए पुलिस की उपस्थिति जरूरी : सभा में ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में नक्सली हिंसा पर रोक लगाने के लिए पुलिस की उपस्थिति जरूरी है. इसके मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस कैंप को मंजूरी दी गयी. इसमें ग्रामीण सहयोग करेंगे.
नक्सली संगठन से जुड़े लोगों को मुख्य धारा में लौटने की अपील : सभा में ग्रामीणों ने नक्सली संगठन से जुड़े ग्रामीणों को मुख्यधारा में लौटने का अनुरोध किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि नक्सली संगठन छोड़नेवालों का समाज में स्वागत किया जायेगा.
सभा स्थल पर पुलिस करती रही कॉम्बिंग : नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीणों की सभा को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करायी थी. पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया. बैठक खत्म होने से ग्रामीणों के घर लौटने तक पुलिस व सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र में डटे रहे. सभास्थल एनएच से 17 किलोमीटर दूर घने जंगल में होने के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे थे.
ग्रामीण करेंगे सहयोग
कुल्डा में 52 मौजा के ग्रामीणों की बैठक
पीएलएफआइ ने दी थी चेतावनी : शांतिसभा में शामिल न होने के लिए पीएलएफआइ ने पिछले दिन पर्चा चिपका कर ग्रामीणों को चेतावनी दी थी. इसमें कहा गया था कि ग्रामीण पुलिस पर भरोसा न करें. पुलिस पिकेट किसी हाल में क्षेत्र में नहीं बनने दें. इसके लिए क्षेत्र में दो चक्का व चार चक्का वाहन की आवाजाही पर नक्सलियों ने रोक लगाने की बात कही थी.
नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीणों ने कुल्डा में बैठक की. इसके मद्देनजर पुलिस की ओर से क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा देने के लिए कॉबिंग ऑपरेशन किया गया.
मनीष रंजन, एएसपी, पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें