14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या

मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत कोलपोटका गांव में संत अगस्तीन महाविद्यालय की छात्रा की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी है. गांव के कादेरकोचा खदान टुंगरी में युवती के शव को मंगलवार की शाम केंदू पत्ता चुनने वाली महिलाओं ने देखा था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि छात्रा की दुष्कर्म के […]

मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत कोलपोटका गांव में संत अगस्तीन महाविद्यालय की छात्रा की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी है. गांव के कादेरकोचा खदान टुंगरी में युवती के शव को मंगलवार की शाम केंदू पत्ता चुनने वाली महिलाओं ने देखा था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है.

संत अगस्तीन महाविद्यालय में आइएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा मिथिला कुमारी अमात की हत्या कर उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया गया है. उसके शव को केंदू पत्ता चुनने गयी महिलाओं ने देखा और इसकी सूचना गांव के मुखिया गुवामनी हेंब्रम को दी. मुखिया ने इसकी सूचना थाने को दी. बुधवार को मनोहरपुर थान के प्रभारी पासकल टोप्पो ने सदल-बल जाकर घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया.

पुलिस को आशंका है कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. छात्रा के शव के पास से बरामद एक बैग मे दो कॉपी, एक पेंसिल, एक इरेजर,एक रूमाल व एक पर्स से लगभग एक हजार रुपये बरामद हुए हैं.

विगत 15 मई को मिथिला ने राउरकेला के वेसेज पटेल अस्पताल में यूरिन (पेशाब) की जांच करायी थी. दूसरी ओर थाना प्रभारी ने महाविद्यालय के प्राचार्य एसी मल्लिक को थाने मे बुलाकर पूछताछ की और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बाबत मनोहरपुर थाने मे एक मामला दर्ज किया गया है.

मामले में क्या कहती है पुलिस

मामले में थाना प्रभारी श्री टोप्पो ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग व यौन उत्पीड़न का प्रतीत होता है. उन्होंने आशंका जतायी कि यूरिन जांच के दौरान संभवत: छात्र के गर्भवती होने की बात सामने आयी होगी. इसकी जानकारी होने पर उसके प्रेमी ने बात छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी होगी. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें