30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुदड़ी बीडीओ पर ~5 लाख गबन का आरोप

दो दिन में जवाब नहीं देने पर एफआइआर का आदेश डीडीसी ने जारी किया शो-कॉज गुदड़ी की सारूगाड़ा पंचायत का विकास के लिए दी गयी थी राशि चाईबासा : गुदड़ी के बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा पर सारूगाड़ा पंचायत के विकास मद आये पांच लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा है. इस मामले में डीडीसी […]

दो दिन में जवाब नहीं देने पर एफआइआर का आदेश

डीडीसी ने जारी किया शो-कॉज
गुदड़ी की सारूगाड़ा पंचायत का विकास के लिए दी गयी थी राशि
चाईबासा : गुदड़ी के बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा पर सारूगाड़ा पंचायत के विकास मद आये पांच लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा है.
इस मामले में डीडीसी सीपी कश्यप ने गुदड़ी बीडीओ को शोकॉज कर दो दिन में जवाब मांगा है. दो दिन में खर्च की गयी राशि का ब्यौरा नहीं मिलने पर एफआइआर करने का आदेश दिया है.
खर्च का हिसाब नहीं दे रहे बीडीओ : बताया जा रही है कि डीआरडीए ने सारूगाड़ा पंचायत के विकास को लेकर पांच लाख रुपये दिये. बीडीओ ने पांच लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से खर्च का ब्योरा मांगने पर भी नहीं दिया गया.
ऑडिट भी नहीं करा रहे बीडीओ
गुदड़ी बीडीओ को कई बार पांच लाख रुपये के ऑडिट करने का आदेश दिया गया. पांच लाख की राशि कहां-कहां खर्च की गयी. किस योजना में कितनी राशि खर्च की गयी. इन सभी का ऑडिट कराने का आदेश दिया गया था. बीडीओ बार-बार टालते रहे.
गुदड़ी की सारूगाड़ा पंचायत के लिए पांच लाख रुपये दिये गये थे. बार-बार मांग करने के बाद भी बीडीओ खर्च का ब्योरा नहीं दे रहे हैं. राशि कहां और किस योजना में हुई, इसका भी जवाब नहीं दे रहे हैं. ऑडिट भी नहीं करवा रहे हैं. बीडीओ की भूमिका संदिग्ध लग रही है. बीडीओ को शोकॉज किया गया है. दो दिन में खर्च का ब्योरा नहीं देने पर एफआइआर का निर्देश दिया गया है.
– सीपी कश्यप, डीडीसी, पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें