मझगांव : मझगांव में तीन दिन से हो रही बारिश के कारण सोमवार को आदिवासी कल्याण विभाग के छात्रावास का किचन धंस गया. छात्रों ने बताया कि सोमवार की सुबह भी विद्यार्थियों के लिए कीचन में खाना बना. 8 से 10 विद्यार्थियों ने खाना खाया. बाकी बच्चों का खाना किचन में रखा था. इसी दौरान दिन के करीब 12 बजे किचन का एक हिस्सा धंस गया.
सौभाग्य से दुर्घटना के समय किचेन में कोई नहीं था. घटना से खाना पकाने आदि के बर्तन बरबाद हो गये. छात्रावास में रहने वाले हरिशंकर हेम्ब्रम, सिरिश पिंगुवा, रोहित पिंगुवा, पंकज हेंब्रम, अजिताभ पिंगुवा, ज्ञानेन्द्र पिंगुवा ने बताया कि पूरे छात्रावास की छत से पानी टपकता है. इससे काफी परेशानी होती है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.