महिला ने सरायकेला एसपी को सौंपा ज्ञापन, कहा
Advertisement
पुलिस ने झूठे आरोप में पति को किया गिरफ्तार, रिहा करें
महिला ने सरायकेला एसपी को सौंपा ज्ञापन, कहा चाईबासा : राजनगर थाना के बरेही गांव निवासी सुलोचना देवी ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां के एसपी को ज्ञापन सौंप कहा कि राजनगर पुलिस ने झूठे आरोप में पति सुचंद्र बेहरा को गिरफ्तार कर ले गयी है. पति बेहरा राजनगर थाना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेटो के प्रधानध्यापक […]
चाईबासा : राजनगर थाना के बरेही गांव निवासी सुलोचना देवी ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां के एसपी को ज्ञापन सौंप कहा कि राजनगर पुलिस ने झूठे आरोप में पति सुचंद्र बेहरा को गिरफ्तार कर ले गयी है. पति बेहरा राजनगर थाना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेटो के प्रधानध्यापक हैं. उसी विद्यालय में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त शिक्षक मीरू हेंब्रम ने छेड़छाड़ व शोषण का झूठा आरोप लगाकर पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करवा दिया है. शिक्षिका 6 से 8 अगस्त तक छुट्टी में थी. लेकिन वह फिर से 29 व 30 अगस्त को दो दिनों की छुट्टी का आवेदन पत्र मेरे पति को दी थी. लेकिन पति ने तकनीकी आधार पर छुट्टी देने से इनकार कर दिया और मुखिया से बात करने को कहा. इस वजह से वह पति को जेल भेजवाने की धमकी देने लगी.
मीरू हेंब्रम ने मारपीट कर रुपये व चेन छीना. सुलोचना ने बताया कि छुट्टी नहीं मिलने से 31 अगस्त को मीरू हेंब्रम अपने देवर कालीचरण हेंब्रम व सुधीर महतो को विद्यालय ले आयी थी. इसके बाद पति को विद्यालय व थाना में प्राथमिकी दर्ज करने ले जाने के क्रम में मारपीट की. मारपीट के दौरान पति के पॉकेट से 1500 रुपये, चांदी की ताबीज व चेन छीन लिया. मारपीट में दो और लोग भी शामिल थे. एक सितंबर को फिर से शिक्षिका अपने देवर व दो अन्य के साथ विद्यालय पहुंची. वहां एक षडयंत्र के तहत पुलिस को बुला कर गिरफ्तार करवा दिया गया. जब पति ने मीरू हेंब्रम, देवर कालीचरण व अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए राजनगर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया तो प्रभारी ने आवेदन को फाड़ कर फेंक दिया. मालूम को कि शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement