चक्रधरपुर. सात युवकों ने रातभर की दरिंदगी
Advertisement
युवती से गैंगरेप, मरा समझकर भागे आरोपी
चक्रधरपुर. सात युवकों ने रातभर की दरिंदगी चक्रधरपुर : शहर के पोर्टरखोली में आयोजित जन्माष्टमी मेला घूमने आयी आदिवासी युवती से सात युवकों ने रात करीब 11 बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक सामूहिक दुष्कर्म किया. दरिंदों के अत्याचार से युवती जब बहोश हो गयी, तो उसे मरा हुआ समझकर सातों भाग निकले. घटना […]
चक्रधरपुर : शहर के पोर्टरखोली में आयोजित जन्माष्टमी मेला घूमने आयी आदिवासी युवती से सात युवकों ने रात करीब 11 बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक सामूहिक दुष्कर्म किया. दरिंदों के अत्याचार से युवती जब बहोश हो गयी, तो उसे मरा हुआ समझकर सातों भाग निकले. घटना सोमवार रात की है. मंगलवार को पीड़िता चक्रधरपुर थाने पहुंची और सातोें युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. चक्रधरपुर प्रखंड के घाघराघाट निवासी 19 वर्षीय पीड़िता अपनी 17 वर्षीय सहेली के साथ
युवती से गैंगरेप…
सोमवार की रात (29 अगस्त) जन्माष्टमी मेला घूमने आयी थी. रात 10 बजे मेला खत्म होने के बाद दोनों अपने घर लौट रही थीं. इस दौरान पूर्व परिचित टपकोचा निवासी माझी बोदरा उर्फ सूरज ने उन्हें फोन कर अपनी स्कूटी से घर छोड़ने की बात कही. दोनों उक्त युवक के साथ स्कूटी पर बैठ गयीं.
युवक उन दोनों को चैनपुर गांव के बदले चाईबासा रोड की ओर ले जाकर कियापता रोड में मुड़ गया. लड़कियों ने इसका विरोध किया. इसके बावजूद माझी बोदरा दोनों को कियापता से एक किमी दूर सुनसान इलाका में ले गया. यहां पहले से दो युवक मौजूद थे. इसके बाद पीछे से एक मोटरसाइकिल पर चार युवक पहुंचे. सातों युवकों ने दोनों लड़कियों के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी. इसी दौरान पीड़िता की 17 वर्षीया सेहली किसी प्रकार युवकों से पीछा छुड़ाकर झाड़ियों के सहारे भाग निकली. इसके बाद सातों युवकों ने पीड़िता के साथ रातभर दरिंदगी की. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
मैं गिड़गिड़ाती रही, दरिंदे धमकाते रहे : पीड़िता
पीड़िता ने बताया की रात 11 बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक सातों दरिंदे मेरी आबरू लूटते रहे. चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देते थे. मैं गिड़गिड़ाती रही. उनसे दया की भीख मांगती रही, लेकिन वे नहीं पसीजे. इस दौरान मैं बेहोश हो गयी. शायद मुझे मृत समझकर दरिंदे भाग गये. मुझे होश आया, तो मैं किसी तरह सुबह आठ बजे अपने गांव पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी.
जान बचाकर मुखिया के घर भागी : सहेली
पीड़िता की सहेली ने बताया कि एक युवक उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था. उसे ढकेलकर वह किसी प्रकार झाड़ियों के सहारे भाग गयी. आरोपियों ने उसे खोजने की कोशिश की. पीड़िता की सहेली ने कहा कि वह झाड़ियों के सहारे रात करीब ढाई बजे कियापता गांव में मुखिया के घर पहुंची. यहां घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन लोगों ने सहारा दिया. सुबह स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पहुंची, तो कोई नहीं था. माझी बोदरा उर्फ सूरज से मेरी पहचान एक माह पूर्व हुई थी.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी. घटना से संबंधित जो सुराग मिले हैं, उनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दोनों युवतियों की मेडिकल जांच करायी जायेगी. घटना को पुलिस गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है.
हैवानियत
जन्माष्टमी मेले से पीड़िता व उसकी सहेली को स्कूटी पर ले गया था परिचित युवक
रास्ते में मिले छह अन्य; सहेली किसी प्रकार भागने में रही कामयाब
कियापाता गांव से एक किमी दूर ले जाकर सुनसान स्थान पर की घिनौनी हरकत
घर पहुंचाने के बहाने पीड़िता व उसकी सहेली को बुलाया था परिचित आरोपी ने
मंगलवार को पीड़िता पहुंची चक्रधरपुर थाने, सातों के खिलाफ मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement