चाईबासा. श्राद्ध कर्म से लौट रहे थे लोग
Advertisement
हादसे में महिला मरी बेटा और पति घायल
चाईबासा. श्राद्ध कर्म से लौट रहे थे लोग चाईबासा : टाटा मैजिक सवारी गाड़ी की टक्कर से बाइकसवार महिला कुमारदनी रजक की मौत हो गयी. बाइक चला रहा कुमारदनी का बेटा गोबरधन रजक व बीचे में बैठे उसके पति बिनोद गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच पर शारदा के […]
चाईबासा : टाटा मैजिक सवारी गाड़ी की टक्कर से बाइकसवार महिला कुमारदनी रजक की मौत हो गयी. बाइक चला रहा कुमारदनी का बेटा गोबरधन रजक व बीचे में बैठे उसके पति बिनोद गंभीर रूप से घायल हो गये.
दुर्घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच पर शारदा के पास रविवार की सुबह 11 बजे हुई. दुर्घटना के बाद नीचे गिरने के दौरान कुमारदनी का सिर अपनी ही बाइक के पिछले पहिये की रिंग के भीतर घुस गया. इसके कारण उसके सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग जीप ने घायलों को वहां से गुजर रही एक टाटा मैजिक से सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां गोबरधन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे सिर में गंभीर चोट आयी है. बिनोद की हालत खतरे से बाहर है.
हादसे में महिला मरी…
चक्रधरपुर के लांडूपदा में रहने वाला विनोद रजक अपनी पत्नी कुमारदनी व बेटा गोबरधन के साथ तांतनगर के पुरकीचापासाई एक रिश्तेदार के श्राद्ध घर में गया हुआ था. वहां से तीनों रविवार की सुबह अपने घर चक्रधरपुर लौट रहे थे. इस दौरान शारदा के पास चक्रधरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने उन्हें सामने टक्कर मार दी. इसके कारण पीछे बैठी कुमारदनी पीछे पलटकर नीचे गिर पड़ी. उसका सिर बाइक के एलॉय ह्वील (रिंग) के अंदर घुस गया. इसके कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि दोनों बाप-बेटे सड़क पर गिरकर घायल हो गये. घटना के बाद चालक टाटा मैजिक के साथ फरार हो गया. घटना के बाद कुछ देर के लिये सड़क पर जाम लग गया. लेकिन, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को घटनास्थल से किनारे कर जाम हटाया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है.
सवारी गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच पर शारदा के पास हुई दुर्घटना
बाइक के पहिये के भीतर घुस गयी थी महिला
बेटे की हालत गंभीर, सिर में लगी है चोट, पति खतरे से बाहर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement