14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता त्यागी, सहनशील व नि:स्वार्थी होती हैं : फादर

हमेशा प्रभु से मां की सभी इच्छाओं को पुरी करने का वरदान मांगना: फादर सहाय थासन चाईबासा : मदर्स डे के अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर हालेन बोदरा द्वारा रविवार को रोमन कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभु को याद कर उनका स्मरण किया गया. उनसे गुनाहों की […]

हमेशा प्रभु से मां की सभी इच्छाओं को पुरी करने का वरदान मांगना: फादर सहाय थासन

चाईबासा : मदर्स डे के अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर हालेन बोदरा द्वारा रविवार को रोमन कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभु को याद कर उनका स्मरण किया गया. उनसे गुनाहों की माफी मांगी गयी तथा सही राह पर चलने का आशीष मांगा. फादर सहाय थासन ने अपने संदेश में एक संस्मरण के माध्यम से कहा कि माता त्यागी, धैर्यवान व सहनशील तथा नि:स्वार्थ होती हैं. माता अपने बच्चों की जिंदगी को संवारने के लिए बहुत मेहनत करती हैं, लेकिन इसके बदले में वह कुछ अपने लिए उम्मीद नहीं करती. फादर थासन ने कहा कि माता को परमेश्वर द्वारा विशेष वरदान प्रदान किया गया है. उन्होंने जीवन में सफल बनने के लिए माता की सेवा करने का संदेश दिया.
गुवा में मना मातृ दिवस
गुवा. गुवा के रोमन कैथोलिक चर्च में रविवार सुबह को मातृ दिवस मनाया गया. गिरजा घर में प्रवेश द्वार पर ही माताओं के हाथ धुलाये गये. चंदन का टीका लगाया गया. फादर ग्रेगोरी कीलुंग एवं रंजीत एक्का ने लोगों को आशीर्वचन दिया. मौके पर अल्बर्ट डहंगा, अंजुला खलखो, मार्गरेट तिर्की, केरोलिना कुजूर, दीपिका लकड़ा आदि उपस्थित थे.
माताओं को किया गया सम्मानित
माताओं को विशेष सम्मान दिया गया. गायक मंडली ने संजीव कुमार बलमुचु की अगुवाई में गीत प्रस्तुत किया गया. कैथोलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरूवा ने कहा कि आज माता दिवस पर माताओं को परिवार में आराम दिया जायेगा. कार्यक्रम के बाद महिला मंडल द्वारा मिठाई का वितरण किया गया.
इस अवसर पर फादर जॉन नाग, रोबिन बलमुचु, अमातुस तोपनो, रोयलेन तोपनो, प्रफुल्लित गागराई, प्रहलाद बलमुचु, सिस्टर बलमदिना, सिस्टर अनीता, सिस्टर नेली, सिस्टर अरुणा, रंजीत मुंडू, लेयोनार्ड तोपनो, पौलिना टोप्पो, सरोज सुशीला टोप्पो, आनंदिनी बादुला, आलोक बलमुचु आदि मौजूद थे. महिला मंडल के अध्यक्ष एलिसबा केरकेट्टा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. माता दिवस को लेकर दिन भर महिला मंडल की ओर से आध्यात्मिक कार्यशाला जेवियर पल्ली प्रांगण में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें