जैंतगढ़ के रुगुड़साही खैरपाल की घटना
Advertisement
खेलते-खेलते तालाब में डूबी बच्ची, गंभीर
जैंतगढ़ के रुगुड़साही खैरपाल की घटना बच्ची के घर से पास स्थित तालाब में घटी घटना बच्ची को गंभीर हालत में चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया जैंतगढ़ : जैंतगढ़ के रुगुड़साही खैरपाल निवासी बेनुश्वर तिरिया का चार वर्षीय बच्ची दीपिका तिरिया रविवार को बच्चों के साथ खेलते हुए घर के पास तालाब में डूब […]
बच्ची के घर से पास स्थित तालाब में घटी घटना
बच्ची को गंभीर हालत में चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ के रुगुड़साही खैरपाल निवासी बेनुश्वर तिरिया का चार वर्षीय बच्ची दीपिका तिरिया रविवार को बच्चों के साथ खेलते हुए घर के पास तालाब में डूब गयी. यह वहां मौजूद एक युवक ने उसे शीघ्र तालाब से बाहर निकाला. इसके पूर्व बच्ची काफी पानी पी चुकी थी. तालाब से निकालने पर बच्ची पूरी तरह अचेत थी. घरवालों ने उसका पेट दबाकर पानी निकाला, लेकिन उसे होश नहीं आया. इसके बाद उसे चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां ऑक्सीजन देने के बाद बच्ची के शरीर में हरकत आयी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक बच्ची को होश नहीं आया था. हालत गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement