25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

तीसरी सोमवारी. महादेवशाल धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब तीसरी सोमवारी पर थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन के वरीय अधिकारी थे मौजूद गोइलेकरा : बाबा महादेवशाल धाम में कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरी सोमवारी को करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दरम्यान पूरा धाम बोल बम की जयघोष से गुंजायमान हो उठा. निर्धारित […]

तीसरी सोमवारी. महादेवशाल धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

तीसरी सोमवारी पर थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन के वरीय अधिकारी थे मौजूद

गोइलेकरा : बाबा महादेवशाल धाम में कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरी सोमवारी को करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दरम्यान पूरा धाम बोल बम की जयघोष से गुंजायमान हो उठा. निर्धारित समय से करीब एक घंटा पूर्व ही सोमवार को गर्भ गृह खोल दिया गया. गर्भ गृह का द्वार खुलने के बावजूद भी भीड़ दोपहर 2 बजे तक खाली नहीं हुई. कई बार तो भीड़ अनियंत्रित हो गयी. जिसे प्रशासन की मदद से शांत करा कर जलाभिषेक कार्यक्रम जारी रखा गया.

सबसे अधिक भीड़ महिला भक्तों की थी. उनकी पंक्ति धाम के अंदर ही सांप की तरह घूम रही थी. कई बार मुख्य निकास द्वार से घुसने की कोशिश में हंगामा भी हुआ. जिसे स्वयं थाना प्रभारी सीबी चौधरी व बीडीओ सुशील कुमार राय ने जवानों के साथ भीड़कर निकास द्वार से घुसने वालों पर रोक लगायी. कांवरियों की भीड़ के अलावे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ भी बहुत रही. गोइलकेरा महादेवशाल धाम का मुख्य सड़क दिनभर व्यस्त रहा. मंदिर के बाहर सड़क पर कई बार जाम भी लगते रहे. इस बार हुई भीड़ में छत्तीसगढ़, ओड़िशा,जमशेदपुर,अलीगढ़, धनबाद, बलांगीर आदि से भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी.

साफ-सफाई से उत्पन्न हुई अव्यवस्था:सोमवारी की अहले सुबह धाम में सफाई को लेकर भारी अव्यवस्था दिखी. मंदिर परिसर में जहां-तहां कचरा दिखा. साफ सफाई को लेकर लोगों में थोड़ी नाराजगी दिखी.

सीकेपी शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़: तीसरी सोमवारी को चक्रधरपुर के आरपीएफ बैरक शिव मंदिर, पुरानीबस्ती शिव मंदिर, पंडितहाता शिव मंदिर, त्रिशूल चौक शिव मंदिर, मुक्तिनाथ शिव मंदिर, प्रखंड कार्यालय शिव मंदिर, दंदासाई शिव मंदिर, लोटा पहाड़ शिव मंदिर, जारकी शिव मंदिर समेत कई शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अत्याधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर समितियों ने बैरिकेटिंग, पानी, छावनी आदि की व्यवस्था की थी. सोनुवा: बेगुना, आसनतलिया, निश्चिंतपुर, राजगांव, सोनुवा बाजार, अर्जुनपुर, पोड़ाहाट, गजपुर के शिव मंदिरों में सावन की तीसरी सोमवार काफी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया.

हाईकुयम व डोंकासाई में लगी शिवभक्तों की कतार: चाईबासा. शिवभक्तों ने सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, डोंकासाई शिव मंदिर, शंभू मंदिर, कारणी मंदिर, पुलिस लाइन, हाईकुयम मंदिर, खाखी मंदिर, डीवीसी कॉलोनी मंदिर, न्यू कॉलोनी मंदिर, दुर्गा मंदिर, टुंगरी स्थित शिव मंदिर, छोटा नीमडीह शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. सुबह पांच बजे से ही शिव भक्तों ने मंदिरों में लंबी कतार में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें