28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानीकुई स्थित डायवर्सन से आवाजाही रोकी

मनीकुई स्थित डायवर्सन, जहां आवाजाही कर दी गयी है बंद. गुदड़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे सस्पेंड, वेतन भुगतान पर भी लगी रोका चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा को सस्पेंड करने की अनुशंसा सरकार से करने की चेतावनी दी है. उनका वेतन रोक दिया […]

मनीकुई स्थित डायवर्सन, जहां आवाजाही कर दी गयी है बंद.

गुदड़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे सस्पेंड, वेतन भुगतान पर भी लगी रोका
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा को सस्पेंड करने की अनुशंसा सरकार से करने की चेतावनी दी है. उनका वेतन रोक दिया गया है. तीन दिनों के अंदर मनरेगा और इंदिरा आवास योजना में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें सस्पेंड करने की अनुशंसा सरकार को भेज दी जायेगी. वे बैठक में अनुपस्थित थे. इसके कारण उन्हें शो-कॉज भी किया गया. समाहरणालय सभागार में रविवार को हुई मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की समीक्षा बैठक में डीसी ने उक्त कार्रवाई की.
मनरेगा और इंदिरा आवास योजना में लापरवाही बरतने के आरोप में डीसी ने गोइलकेरा बीडीओ का वेतन भी रोकने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व बीपीओ आदि उपस्थित थे.
उपायुक्त ने गोइलकेरा के बीडीओ का भी वेतन रोका
मनरेगा व इंदिरा आवास में लापरवाही बरतने पर डीसी ने की कार्रवाई
समाहरणालय सभागार में रविवार को उपायुक्त ने ली बैठक
मुंडा, मुखिया, पंसस व शिक्षक के घर शौचालय नहीं होने पर वेतन होगा बंद
चार बीपीओ के वेतन से होगा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान
मनरेगा मजदूरों की जितनी राशि का भुगतान देर से हुआ, उतनी राशि की बीपीओ के वेतन से होगी भरपाई
मंझारी, गोइलकेरा, बंदगांव तथा झींकपानी प्रखंड में मनरेगा मजदूरों के भुगतान में देरी हुई है. मंझारी में 3,576, गोइलकेरा में 4,043, बंदगांव में 3,682 तथा झींकपानी में 2,675 रुपये के भुगतान में विलंब हुआ है. जिस प्रखंड में, जितनी राशि की भुगतान देर से की गयी है, उतनी राशि, उस प्रखंड के बीपीओ के वेतन से भुगतान करने का आदेश डीसी ने दिया है. चारों प्रखंडों से कुल 13,976 रुपये बीपीओ के वेतन से मजदूरों को भुगतान करने का डीसी ने आदेश दिया.
उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षक, पारा शिक्षक इन सभी के घर में शौचालय अनिवार्य रूप से बनाने का आदेश दिया है. सभी को पत्र भेजकर अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने का डीसी ने आदेश दिया. 30 अगस्त तक इन सभी के घर में शौचालय नहीं बनने पर डीसी ने वेतन बंद करने का निर्देश दिया. पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व मानकी-मुंडा के घर में भी अनिवार्य रूप से शौचालय बनाने का डीसी ने आदेश दिया. इनके घरों में शौचालय नहीं रहने पर, सरकार की ओर से इन सभी को मिल रहा मानदेय बंद हो जायेगा
.
टूट गयी कुर्सी, बाल-बाल बचे मंत्री जी
जमशेदपुर के सोनारी स्थित सबुज संघ के सामुदायिक भवन के उद्घाटन समारोह में मंचासीन मंत्री सरयू राय की कुर्सी का एक पाया अचानक टूट गया. वह असंतुलित हुए कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया. इस अनहोनी के टलने पर आयोजकों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें