बच्चा लेकर महिला कुएं में गिरी, मासूम की मौत
Advertisement
कपड़े पसारने के लिए गयी थी छत पर, गिरने से सिर में लगीं गंभीर चोटें
बच्चा लेकर महिला कुएं में गिरी, मासूम की मौत चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के कांटाबानी गांव के पाल टोला में शराबी प्रवीर पाल के कारण उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र रंजन पाल की मौत हो गयी. पांच अगस्त की रात 11 बजे प्रवीर नशे में पत्नी प्रतिमा पाल की पिटाई करने लगा. जान बचाने के […]
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के कांटाबानी गांव के पाल टोला में शराबी प्रवीर पाल के कारण उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र रंजन पाल की मौत हो गयी. पांच अगस्त की रात 11 बजे प्रवीर नशे में पत्नी प्रतिमा पाल की पिटाई करने लगा. जान बचाने के लिए प्रतिमा पुत्र रंजन को गोद में लेकर भागी. इसी दौरान वह बच्चे सहित कच्चे कुएं में गिर गयी. जिससे रंजन की मौत हो गयी. प्रतिमा जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने महिला व बच्चे को रात ढाई बजे कुएं से निकाला. सूचना पाकर थाना प्रभारी विनोद पासवान अगली सुबह पहुंचे. प्रवीर पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने चालुनिया गांव के कंगाली माइती के घर के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है.
पति के पीटने के कारण भागी थी : प्रतिमा
प्रतिमा पाल ने बताया कि उसका पति प्रवीर पाल नशे में मारपीट कर रहा था. बचने के लिए पुत्र को गोद में लेकर भागी थी. इस दौरान कच्चे कुएं में जा गिरी. पुत्र गोद से पानी में जा गिरा. उसे भी चोट लगी थी. मगर डर से वह कुएं से बाहर नहीं निकल रही थी. कुएं में ही छिपी थी और रो रही थी. रोने की आवाज सुन कर देर रात लोग पहुंचे. इसके बाद उन्हें और बच्चे को निकाला. बच्चे को बेलपहाड़ी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेलपहाड़ी से शव को पोस्टमार्टम लिए झाड़ग्राम भेज दिया गया है.
शराबी पति की पिटाई से बचने के लिए भाग रही थी महिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement