चंपुआ-जोड़ा मार्ग पर हादसा
Advertisement
टेंपो से छिटककर सड़क पर गिरे किशोर की मौत
चंपुआ-जोड़ा मार्ग पर हादसा शाम साढ़े सात बजे हुई घटना, पिछले चक्के के नीचे आया, वाहन सहित चालक फरार मृतक चंपुआ के अली नगर का निवासी था मो शाहजहान जैंतगढ़ : चंपुआ-जोड़ा मुख्य मार्ग पर तेज गति के कारण टेंपो में बैठा मो शाहजहान (12) सड़क पर गिर गया. वहीं टेंपो के पिछला चक्का उसकी […]
शाम साढ़े सात बजे हुई घटना, पिछले चक्के के नीचे आया, वाहन सहित चालक फरार
मृतक चंपुआ के अली नगर का निवासी था मो शाहजहान
जैंतगढ़ : चंपुआ-जोड़ा मुख्य मार्ग पर तेज गति के कारण टेंपो में बैठा मो शाहजहान (12) सड़क पर गिर गया. वहीं टेंपो के पिछला चक्का उसकी छाती से गुजर गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना के बाद चालक टेंपो के साथ फरार हो गया. घटना बधुवार शाम साढ़े सात बजे की है. चंपुआ पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चंपुआ अली नगर निवासी मो करीम का पुत्र दोपहर में घर से निकला था. वह चंपुआ शहर में घूम-घूम कर आइसक्रीम बेचने वाले ऑटो में सवार होकर क्यों घूम रहा था,
इसकी जानकारी किसी को नहीं है. शाम के समय यह ऑटो चंपुआ-जोड़ा मार्ग से गुजरते समय ओमफेड दुकान के पास तेज रफ्तार में गया. इसके कारण ऑटो में बैठा शाहजहान छिटक कर सड़क पर गिर गया. इसी दौरान ऑटो का पिछला चक्का उसकी छाती पर चढ़ गया. इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने उसे शीघ्र चंपुआ अस्पताल पहुंचाया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement