जोड़ा बाजार के डॉ सतपथी पर इलाज में लापरवाही का आरोप
Advertisement
फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, डॉक्टर पर केस
जोड़ा बाजार के डॉ सतपथी पर इलाज में लापरवाही का आरोप घटना के बाद डॉ सतपथी क्लिनिक बंद कर फरार बड़बिल : क्योंझर जिला का चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी सह कलिंगा आयरन वर्क्स के पूर्व कर्मचारी शंभु प्रधान (42) की सोमवार रात मौत हो गयी. परिवार वालों ने अपने फैमिली डॉक्टर पल्लव सतपथी पर इलाज में […]
घटना के बाद डॉ सतपथी क्लिनिक बंद कर फरार
बड़बिल : क्योंझर जिला का चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी सह कलिंगा आयरन वर्क्स के पूर्व कर्मचारी शंभु प्रधान (42) की सोमवार रात मौत हो गयी. परिवार वालों ने अपने फैमिली डॉक्टर पल्लव सतपथी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद डॉ सतपथी अपना क्लिनिक बंद कर फरार हैं. सोमवार रात परिजन जोड़ा थाना में डॉ सतपथी के खिलाफ इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज कराने गये. पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की. मंगलवार की सुबह शंभु का पोस्टमार्टम के बाद सैकड़ों लोग थाने पहुंचे. इसके बाद जोड़ा थाना अधिकारी ने एफआइआर दर्ज की.
जोड़ा थाना ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही डॉ सतपथी पर कार्रवाई होगी. मृतक के बड़े भाई राजकुमार प्रधान ने बताया कि शंभु कई दिनों से बीमार था. चार दिनों से डॉ सतपथी इलाज कर रहे थे, लेकिन बुखार नहीं उतर रहा था. सोमवार को शंभु ने कहा कि बुखार नहीं उतर रहा है. मुझे सुपर मार्किट स्थित डॉ सतपथी के पास ले चलो. डॉ सतपथी ने उसे इंजेक्शन दिया. वहीं कहा कि सुधार नहीं हुआ, तो शाम को चार बजे ले आना. शाम चार बज उसके पैर-हाथ में जलन होने लगा. इसके बाद राज कुमार डॉ सतपथी के पास गये. डॉक्टर ने कहा एसिडिटी हुई होगी.
एक कैप्सूल दे रहा हू उसे खिला दो. कैप्सूल खाने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गयी. उसे तत्काल सतपथी के पास लाया गया. इस दौरान उसके हाथ-पैर काम करना बंद कर चुके थे. शंभु की हालत देख डॉ सतपथी ने कहा इसकी हालत बहुत ख़राब है. इसे तुरंत टाटा स्टील के अस्पताल या कहीं बाहर ले जाओ.
इसी बीच शंभु ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से डॉ सतपथी अपना क्लिनिक बंद कर फरार हैं. उनके साथ पास स्थित पैथोलॉजी (जिसमें शंभु की रक्त जांच हुई थी और स्लाइन दिया गया था) भी अपनी दुकान बंद कर फरार है. शंभु जिलास्तरीय कई फुटबॉल टूर्नामेंट में खेल चुका था. वह अपने बड़े भाई के साथ जोड़ा वेस्ट स्थित सिग्रीकेशन में रहते थे. शंभु के बड़े भाई राजकुमार प्रधान टाटा स्टील का कर्मचारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement