60 फीसदी उपस्थिति वालों को परीक्षा फॉर्म भरने की मिली अनुमति
Advertisement
पीजी : गणित में 25 व हिंदी में 26 छात्रों को फॉर्म भरने से रोका
60 फीसदी उपस्थिति वालों को परीक्षा फॉर्म भरने की मिली अनुमति विवि के आदेश का सात विभाग ने किया पालन अन्य विभागों में लगभग सभी को भरने दिया गया फॉर्म चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पीजी के गणित में 25 और हिंदी में 26 विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया है. पीजी […]
विवि के आदेश का सात विभाग ने किया पालन
अन्य विभागों में लगभग सभी को भरने दिया गया फॉर्म
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पीजी के गणित में 25 और हिंदी में 26 विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया है. पीजी के सात विषय के एअचोडी ने 60 फीसदी से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी है. गणित के 46 में से 25 विद्यार्थी को परीक्षा फॉर्म भरने से रोका गया है, हालांकि कुछ विद्यार्थियों को विशेष कक्षाएं चलाकर फॉर्म भरने दिया जायेगा. वहीं टीआरएल में सबसे कम विद्यार्थियों को रोका गया है. हो, संताली व कुड़माली में 125 विद्यार्थी पार्ट वन में है. इनमें से 24 विद्यार्थियों को रोक दिया गया है.
इसमें कुड़माली में दो, संथाली में एक और हो भाषा के 21 शामिल हैं. वहीं हिंदी विभाग में 26 विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया गया. अंग्रेजी में छह व समाजशास्त्र में चार विभाग को फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिली. अर्थशास्त्र विषय के 74 में से 62 विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने दिया गया. बॉटनी समेत अन्य विभाग में लगभग सभी विद्यार्थी को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा राजनीतिक विज्ञान में सबसे कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी को परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया गया है. फिजिक्स की विभागाध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देने से इनकार कर दिया. इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, टीआरएल, गणित, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान विभाग ने कक्षा की उपस्थिति के नियम का पालन सख्ती से किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement