10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन भवन की जांच की

शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय का आरडीडीइ ने किया निरीक्षण निरीक्षण उपरांत आरडीडी ने कहा महाविद्यालय में व्याप्त हैं कई समस्याएं प्रशिक्षुअों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो और टीइटी परीक्षा को सभी गंभीरता से लें चक्रधरपुर : बुधवार को कोल्हान प्रमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय चैनपुर का औचक निरीक्षण […]

शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय का आरडीडीइ ने किया निरीक्षण

निरीक्षण उपरांत आरडीडी ने कहा महाविद्यालय में व्याप्त हैं कई समस्याएं
प्रशिक्षुअों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो और टीइटी परीक्षा को सभी गंभीरता से लें
चक्रधरपुर : बुधवार को कोल्हान प्रमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय चैनपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आरडीडी श्री बिलुंग ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुअों को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर आप समाज को दिशा देने का काम करेंगे. उन्होंने महाविद्यालय में काफी समस्याएं हैं, जिसे शीघ्र दूर किया जायेगा.
श्री बिलुंग ने कहा कि प्रशिक्षुअों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो और टीइटी परीक्षा को सभी गंभीरता से लें. शिक्षक व प्रशिक्षु अपने निजी अनुभवों को साझा करें, समस्याओं को मिलकर दूर करें. इस दौरान आरडीडी ने कॉलेज के परिसर में निर्माणाधीन भवन की जांच की. इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा, सहायक व्याख्याता अमूलचंद्र प्रधान, मनोरंजन कुमार, संतोष महतो, शंभु सिंह महतो, दीपक कुमार महतो, एरिक मिंज, राजेश कुमार झा, सुनील कुमार महतो, तारणीसेन मोहांती समेत मुकेश चंद्र महतो, आर श्रीकांत कुमार, वीरेंद्र गोप, गौरी शंकर मंडल, आशीष प्रधान, पदमलोचन महतो, मृत्यंजन महतो, राहुल प्रधान, चंद्रशेखर प्रधान, रामेंद्र किशोर मिश्रा आदि प्रशिक्षु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें