चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत रोरो नदी पुल के समीप बाइक के धक्के से संत जेवियर्स बालिका विद्यालय की छात्रा रिद्धी कुमारी घायल हो गयी. रिद्धी संत जेवियर्स स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा है. स्कूल से छुट्टी के बाद वह ग्वालापट्टी स्थित अपने घर जा रही थी. इस दौरान पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया,
जिससे वह जख्मी हो गयी. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. इसकी सूचना पाकर परिजनों ने बच्ची को सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को घर जाने की अनुमति दे दी गयी.