Advertisement
नाबालिग लड़कियों की होगी मेडिकल जांच
डोभा के चारों तरफ लाल झंडा लगाएं पंचायत व रोजगार सेवक : बीडीओ चक्रधरपुर : प्रखंड सभागार चक्रधरपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो की अध्यक्षता में पंचायत सेवक, रोजगार सेवकों की सप्ताहिक बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी डोभा जल से भर चुके हैं, वहां किसी प्रकार की दुर्घटना […]
डोभा के चारों तरफ लाल झंडा लगाएं पंचायत व रोजगार सेवक : बीडीओ
चक्रधरपुर : प्रखंड सभागार चक्रधरपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो की अध्यक्षता में पंचायत सेवक, रोजगार सेवकों की सप्ताहिक बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी डोभा जल से भर चुके हैं, वहां किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए घेराबंदी की जाये. सूचना मिली है कि राज्य के दूसरे प्रखंडों में जल से भरे डोभा में बच्चों के गिर जाने से मौत हो जा रही है. इसलिए चक्रधरपुर में ऐसी यहां दुर्घटना नहीं हो,
इसके लिए डोभा के पास बच्चों को खेलने से मना करें. साथ ही कांटा और बांस से डोभा की घेराबंदी कर दें. वहीं डोभा के चारों ओर लाल झंडा गाड़ें ताकि वहां कोई जा नहीं पाये. बीडीओ ने डोभा के पास 10-10 पौधारोपण करने का निर्देश दिया. इसके अलावे प्रत्येक राजस्व गांव में पांच-पांच योजनाओं का चयन करने, गांव में 150 से 200 मानव सेवक सृजन करने, महिला मेट को प्रमुखता से जोड़ने, एमआर और एमआइ समय पर इंट्री करने आदि का निर्देश दिया
. बैठक में मुखिया तबिता कुजूर, शांति देवी, मेलानी बोदरा, एई मजहर हुसैन, जेई महेश महतो समेत पंचायत और रोजगार सेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement