चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय समेत विभिन्न केंद्रों पर स्नातकोत्तर (पीजी) 13वें पेपर की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. हालांकि द्वितीय पाली में राजनीतिशास्त्र के 13वें पेपर में प्रश्न सख्या 3 में त्रुटि के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. प्रश्न संख्या तीन में अंग्रेजी में जहां यूएनओ लिखा था,
वहीं हिंदी में राष्ट्र संघ लिखा था. हिंदी में अलग तथा अंग्रेजी में अलग शब्दों लिखे जाने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. कॉमर्स कॉलेज के परीक्षा केंद्र में पॉलिटिकल साइंस के विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया लेकिन परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों ने विवि प्रशासन का हवाला देते हुये कुछ नहीं कर पाने की बात कहीं. विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत परीक्षा नियंत्रक को करने की बात कहीं.