पणन सचिव ने भूमिकर वसूली अभिकर्ता समूह को पत्र लिखा
Advertisement
सात दिन में मंगला हाट की सफाई करें
पणन सचिव ने भूमिकर वसूली अभिकर्ता समूह को पत्र लिखा चाईबासा : कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव ने भूमिकर वसूली अभिकर्ता समूह को पत्र लिखकर सात दिनों में संपूर्ण मंगला हाट परिसर की साफ-सफाई व कूड़े-कचरे को हाट परिसर से बाहर फेंकवाने का निर्देश दिया है. इसकी अवहेलना करने पर विभागीय कार्रवाई के […]
चाईबासा : कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव ने भूमिकर वसूली अभिकर्ता समूह को पत्र लिखकर सात दिनों में संपूर्ण मंगला हाट परिसर की साफ-सफाई व कूड़े-कचरे को हाट परिसर से बाहर फेंकवाने का निर्देश दिया है. इसकी अवहेलना करने पर विभागीय कार्रवाई के लिए समूह जिम्मेवार होगा. उन्होंने कहा कि अभिकर्ता समूह की जिम्मेवारी सिर्फ वसूली तक सीमित नहीं है, बल्कि हाट परिसर की नियमित साफ-सफाई कराना भी है.
समिति व समूह के साथ किये गये एकरारनामा के नियम व शर्तों में इसका स्पष्ट उल्लेख है. दो जुलाई को मंगलाहाट परिसर के निरीक्षण के क्रम में हाट परिसर में गंदगी व कूड़ा-कचरा का ढेर लगा था. हाट परिसर में सबसे अधिक कचरा सुलभ इंटरनेशनल भवन के पीछे है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभागीय वसूली के दौरान न सिर्फ हाट परिसर में दैनिक साफ-सफाई होती थी. अक्तूबर 2015 में वर्षों पुराने कूड़े-कचरों को हटाया गया था. हाट परिसर में आम जनता व ग्रामीण कृषकों को परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement