चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी रहे जभासभा के जिला स्तरीय सक्रिय सदस्य दीपक सामड की चलती बाइक में गोली मारकर हत्या करने की घटना के तार अब बोकारो से जुड़ता दिख रहा है. अब तक कि पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि दीपक सामड पहले दुर्गाचरण के नाम से जाना जाता था. चाईबासा में पढ़ाई करने के बाद वह बोकारो चला गया, जहां से पुन: चाईबासा लौटने के बाद उसने अपना नाम बदल कर दीपक रख लिया.
कहा जा रहा है कि कुछ विवाद होने के कारण उसे बोकारो छोड़कर चाईबासा लौटना पड़ा. आशंका जतायी जा रही है कि दीपक की हत्या के पीछे बोकारो में हुई कोई पुरानी रंजिश है. फिलहाल पुलिस इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है. बोकारो में बिताये गये दीपक के इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.