चार सिंडिकेट सदस्य व 11 सीनेट सदस्य का कार्यकाल हुआ पूर्ण
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के आठ सिंडिकेट व 11 सीनेट सदस्य का कार्यकाल फरवरी में पूरा हो गया है. इसे लेकर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने सोमवार को चार सिंडिकेट सदस्य को मनोनीत कर दिया. इसमें जूलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ रवींद्र सिंह, मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा,
वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर की प्राचार्या डॉ पूर्णिमा कुमार व महिला कॉलेज की प्राचार्या पद शामिल हैं. विवि प्रबंधन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. ये सदस्य आगामी सिंडिकेट बैठक में शामिल हो सकते हैं. मनोनीत चारों सदस्य को सीनेट का सदस्य बनाया गया है. सभी नये सदस्यों का कार्यकाल एक साल तक निर्धारित किया गया है.
प्रो कस्तूरी बोयपाई समेत आठ सदस्यों का कार्यकाल खत्म :केयू में टाटा कॉलेज की प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई समेत आठ सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है. इसमें गणित के विभागाध्यक्ष डॉ डीआर कुईरी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शशिलता, डॉ राजीव कुमार, वर्कस कॉलेज जमशेदपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ बीपी शुक्ला, डॉ आरके दास, एलबीएसएम के प्रोफेसर दिगंबर हांसदा व डॉ स्नेहतला शामिल है. उक्त सदस्यों में कुछ का एक साल व कुछ का तीन साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. वहीं सीनेट के 11 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया.
