चक्रधरपुर : विद्यालय भवन निर्माण को लेकर दो गांव कायदा व कुरमुंडा के बीच चल रहा विवाद गुरुवार कुरमुंडा आयोजित बैठक में भी नहीं सुलझा. बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक पुष्पा कुजूर व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर उपस्थित थे. डीएसई श्रीमती कुजूर द्वारा जमीन विवाद का हल निकाल स्कूल भवन का निर्माण कराने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन दोनों गांवों के ग्रामीण नहीं मानें. बैठक में दोनों गांव के मुंडा,
मुखिया, निर्वाचित पंचायत सदस्य समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. भवन को शिफ्ट करना जरूरी : जिला शिक्षा अधीक्षक पुष्पा कुजूर ने कहा कि दोनों गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर हल निकालने की कोशिश की गयी, लेकिन समाधान नहीं हो सका. विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है. विद्यालय भवन की स्थिति काफी जर्जर है. विद्यालय को शिफ्ट किया जाना अनिवार्य है. कायदा में जमीन या सरकारी भवन तलाश की जा रही है. स्थल का चयन होते ही विद्यालय भवन को शिफ्ट कर दिया जायेगा.