चाईबासा : रिवोल्यूशन मार्केटिंग कॉसेप्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएमसी) ने उपभोक्ताओं से ठगी की है. 35 सौ के बदले चार किस्तों में पांच हजार रुपये देने का प्रलोभन देने वाली कंपनी के लोग अब गायब है.
चक्रधरपुर के पकवाबेड़ा गांव के दस लोगों ने उपभोक्ता फोरम में कंपनी के खिलाफ मामला दायर करते हुए दस हजार का हर्जाना दावा किया है. ठगी के शिकार लोगों की शिकायत है कि चाईबासा बड़ी बाजार के एलआइसी एजेंट अमर शर्मा ने उन्हें गुमराह कर कंपनी की सेवा दिलायी. कंपनी ने बालमंडली में प्रथम तल पर अपना कार्यालय खोला था. कंपनी ने अब बालाजी मार्केटिंग ट्रेड(बीटीएम) नाम रख लिया है.