30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिनुवा के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चिरिया : चिरिया के बिनुवा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह 4 बजे से ही सड़क जाम कर दिया. ग्राम मुंडा ब्रजमोहन चेरोवा ने बताया कि चिरिया से बिनुवा होते हुये अंकुवा तक मिट्टी मुरुम सड़क होने के कारण रास्ते में आवागामन करने वाले वाहनों से घरों पर लाल मिट्टी की परत जम रही […]

चिरिया : चिरिया के बिनुवा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह 4 बजे से ही सड़क जाम कर दिया. ग्राम मुंडा ब्रजमोहन चेरोवा ने बताया कि चिरिया से बिनुवा होते हुये अंकुवा तक मिट्टी मुरुम सड़क होने के कारण रास्ते में आवागामन करने वाले वाहनों से घरों पर लाल मिट्टी की परत जम रही है.
जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने कई बार सेल प्रबंधन से इस बावत शिकायत भी की थी.नतीजा सिफर रहा.विगत मार्च माह में बिनुवा के ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत चिरिया थाने समेत सेल प्रबंधन को भी दी थी. छह माह बीत जाने के बाद किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा है.
सड़क जाम में धुबिल माइंस जाने वाली बसों को ग्रामीणों ने रोक दिया. जिससे माइनर माइंस जाने से वंचित हो गये. माइंस जाने वाले डंफर भी खड़े हो गये.जाम की सूचना पाकर चिरिया एएसआई जयराम मिश्र ने सुरक्षालबल के साथ स्थल पहुंचे.सेल के एजीएम राजेश कुमार से ग्रामीण के साथ वार्ता हुई. एजीएम ने सेल कार्यालय से संर्पक कर पानी का टैंकर जाम स्थल पर भेजा.
नियमित पानी छिड़काव के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का जाम 3 घंटे बाद सात बजे हटा. मौके पर अमरसिंह सिद्धू, मोहन चेरोवा, कुजोलता मिचयारी, दयमंती सिद्धु, जयराम चेरोवा,चंद्रमोहन चेरोवा,गुरा चेरोवा,पादुम चेरोवा,सानिका चेरोवा समेत काफी ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें