बड़बिल : बड़बिल के माटकामबेड़ा स्थित ईडकॉल कलिंग आयरन वर्क्स में 406 श्रमिकों को वीआरएस का नोटिस थमा दिया गया है. वीआरएस में मजदूरों को मात्र डेढ़ लाख की सिफारिश की गयी है.
वीआरएस के विरोध में मजदूरों ने सरकार से अपने निर्देश पर पुर्नविचार करने का अनुरोध करते हुए मंगलवार को शांतिपूर्ण धरना दिया. मजदूरों ने चेतावदी कि 31 अगस्त से पहले फैसला नहीं लेने पर श्रमिक सड़क पर उतरेंगे और आत्मदाह तक कर सकते है. सोमवार को क्योंझर में श्रमिक जिलापाल से भी मिले और उन्हें अपनी समस्या बतायी. पर यहां भी कोई आश्वासन उन्हें नहीं मिला.
