नोवामुंडी : उत्तराखंड में जल प्रलय से प्रभावितों के सहायतार्थ पंचायत प्रतिनिधियों ने आपदा प्रबंधन के तहत राहत कोष संग्रह करने के लिए रविवार को नोवामुंडी बाजार का भ्रमण किया. इसमें 15 हजार रुपये सहायता राशि जमा की गयी.
इस मौके पर नोवामुंडी भाग-2 की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए आगामी पांच जुलाई तक सहायता राशि के लिए अभियान चलाया जायेगा.
इस अभियान में मुख्य रूप से महुदी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी, नोवामुंडी बस्ती लक्ष्मी पूर्ति, लालमोहन पूर्ति (कादाजामदा), रमेश तिरिया (कोटगढ़), संजय कुमार मांझी (बालीझोर), दुबी बलमुचु, धर्मदेव यादव समेत अनेक पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे.