27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झींकपानी : युवक की गोली मारकर हत्या, गर्भवती पत्नी को भी पीटा

झींकपानी : टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित रेंगड़ाहातू गांव में अपराधियों ने बजाय मुंडारी (30) की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने बजाय को घर से आधे किमी दूर ले जाकर सीना, कनपट्टी और पैर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अपराधियों की संख्या 12-15 थी. सभी हथियारों […]

झींकपानी : टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित रेंगड़ाहातू गांव में अपराधियों ने बजाय मुंडारी (30) की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने बजाय को घर से आधे किमी दूर ले जाकर सीना, कनपट्टी और पैर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
अपराधियों की संख्या 12-15 थी. सभी हथियारों से लैस थे. वारदात को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए सभी अपराधी जंगल की ओर भाग निकले. इससे पहले अपराधियों ने पति को बचाने आयी गर्भवती पत्नी सुनिया मुंडारी के साथ भी मारपीट की. सुनिया महिला समूह की ओर से राशन दुकान चलाती है. घटना रविवार रात 7.30 से 8 बजे के बीच की है.
जानकारी के मुताबिक, बजाय अपने परिवार के साथ घर में थे. इसी दौरान अपराधियों ने जबरन दरवाजा खोलवाया. बजाय जैसे ही घर से बाहर निकले, अपराधी उनके साथ मारपीट करने लगे. हल्ला सुनकर छोटा भाई बाहर निकला और मारपीट नहीं करने की गुहार लगायी. लेकिन, अपराधियों ने उनकी एक नहीं सुनी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें