नोवामुंडी : कांतोड़िया की जेमा चंपुआ अस्पताल में भर्ती
Advertisement
झोलाछाप डॉक्टर से कराती रही इलाज, पीड़िता की हालत बिगड़ी
नोवामुंडी : कांतोड़िया की जेमा चंपुआ अस्पताल में भर्ती नोवामुंडी : प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के हर संभव प्रयास के बावजूद अाज दूर-दराज के ग्रामीण झोला छाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़ कर ग्रामीण अपनी और अपनी की जान जोखी में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोवामुंडी की दिरीबुरू पंचायत अंतर्गत कांतोड़िया गांव […]
नोवामुंडी : प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के हर संभव प्रयास के बावजूद अाज दूर-दराज के ग्रामीण झोला छाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़ कर ग्रामीण अपनी और अपनी की जान जोखी में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोवामुंडी की दिरीबुरू पंचायत अंतर्गत कांतोड़िया गांव में सामने आया है. यहां 45 वर्षीया जेमा सिरका 10 दिन पूर्व मलेरिया से पीड़ित हो गयी थी, लेकिन गरीबी और जागरुकता के अभाव में उक्त महिला अस्पताल में जाने के बजाय गांव के ही किसी झोला छाप डॉक्टर से अपना इलाज कराती रही.
इस बीच महिला ब्रेन मलेरिया से पीड़ित हो गयी, इससे उसकी हालत और भी खराब हो गयी. परिजनों को उसे अन्यंत्र ले जाने की सलाह दी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने समाजसेवी महेंद्र महाकुड़ से संपर्क कर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कराने की अपील की. इस पर उन्होंने पहल करते हुए जेमा को रविवार को टाटा स्टील अस्पताल में उसे भर्ती कराया, लेकिन मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ओड़िशा के चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement