गुदड़ी थाना क्षेत्र के संवेदकों से लेवी वसूलने आये थे दोनों
चाईबासा : विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने गुदड़ी क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के संवेदकों से लेवी वसूलने आये पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार उग्रवादियों में गुड़ीदरी निवासी मंगरा बोदरा उर्फ लेक्को (22) व बीरकेल निवासी याकुब टूटी (22) शामिल हैं. दोनों के पास से लेवी वसूली से जुड़ा पत्र बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ गुदड़ी थाना में धारा 384, 353, 34 व 17 सीबीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह खुलासा एसपी इंद्रजीत महथा ने किया.
रविवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजन प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि दोनों काफी समय से संगठन के लिये लेवी वसूलने का काम कर रहे थे. आज दोनों के क्षेत्र में होने की सूचना थी. दोनों के खिलाफ गुदड़ी थाने में पहले से तीन मामले दर्ज हैं. पहला मामला 2017 में दर्ज हुआ था. जबकि, 2018 में और दो मामले दर्ज किये गये थे.