Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : आदिवासी नेताओं से 30 लाख रुपये लेवी मांगी
आनंदपुर (मनोहरपुर) : ऑल आदिवासी झारखंड पीपुल्स आर्मी ने चुनाव लड़ने वाले आदिवासी नेताओं से 30 लाख लेवी मांगी है. मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर चिपका कर संस्था ने यह फरमान सुनाया है. संस्था ने लेवी नहीं देने पर प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस तरह के एक नए […]
आनंदपुर (मनोहरपुर) : ऑल आदिवासी झारखंड पीपुल्स आर्मी ने चुनाव लड़ने वाले आदिवासी नेताओं से 30 लाख लेवी मांगी है. मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर चिपका कर संस्था ने यह फरमान सुनाया है.
संस्था ने लेवी नहीं देने पर प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस तरह के एक नए संगठन का नाम आने से लोगों में भय भी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिये. पोस्टर मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के एक बोर्ड, लाइनपार में रामधनी चौक, उन्धन गांव में बिजली के खंभे पर लगाये गये थे. पोस्टर पर लिखा था- जो आदिवासी का शोषण करेगा, संगठन उस पर कार्रवाई करेगा. विधानसभा चुनाव में 28 आदिवासी सीट और प्रत्याशी को 30 लाख रुपये देने की बात भी लिखी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement