23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा : 11.51 लाख किसानों के खाते में भेजे गये 452 करोड़

चाईबासा में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों के लिए राशि वितरण समारोह चाईबासा : भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने झारखंड से गरीबी को समाप्त करने का संकल्प लिया है. हमारे लिए मुख्यमंत्री पद जनता की सेवा के लिए है. हमारी सरकार आदिवासियों, शोषितों व किसानों के विकास के लिए काम कर […]

चाईबासा में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों के लिए राशि वितरण समारोह
चाईबासा : भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने झारखंड से गरीबी को समाप्त करने का संकल्प लिया है. हमारे लिए मुख्यमंत्री पद जनता की सेवा के लिए है. हमारी सरकार आदिवासियों, शोषितों व किसानों के विकास के लिए काम कर रही है. भारत गांव और किसानों का देश है. जहां लोगों की आजीविका कृषि पर आधारित है, लेकिन दशकों तक किसानों की समृद्धि व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल नहीं की गयी.
वर्ष 2014 के बाद किसानों की समृद्धि के लिए पहल की गयी. किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर ही झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा में कही, जहां मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत नये लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि बांटी गयी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अगस्त 2019 को योजना के तहत 13 लाख 60 हजार किसानों को 482 करोड़ की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की गयी. 11 अक्टूबर 2019 को योजना से छूटे हुए 11 लाख 51 हजार 137 किसानों के खाते में 452 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा रही है. दीपावली से पूर्व किसानों को दूसरी किस्त और नवंबर-दिसंबर तक तीसरी किस्त की राशि मिल जायेगी. इस तरह राज्य के 35 लाख किसानों के खाते में राज्य सरकार तीन हजार करोड़ रुपए देगी.
पलायन रोकना है : मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के खाते में पैसा रहने से उन्हें कृषि कार्य हेतु किसी के समक्ष हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसान आसानी से कृषि से संबंधित संसाधन जुटा लेंगे. किसानों को पानी की सुविधा भी मिलेगी. राज्य के किसान बहु फसलीय खेती कर सकें , इस दिशा में कार्य हो रहा है, क्योंकि एक फसल उत्पादन के बाद किसान काम की तलाश में पलायन कर जाते हैं.
इस पलायन को हमें रोकना है. किसान कृषि कार्य के अलावा पशुपालन के क्षेत्र में भी आगे आयें. सरकार महिलाओं को 90% अनुदान पर दो गाय उपलब्ध करा रही है. किसान भाइयों को भी 50% अनुदान पर गाय उपलब्ध करायी जायेगी. युवा किसान सरकार की इस योजना का लाभ लेते हुए पशुपालन को भी अपने आर्थिक स्वावलंबन का आधार बनायें.
26 लाख किसानों के बीच 900 करोड़ रुपये का वितरण पूरा : सभा को संबोधित करते हुए कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना साकार हो रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत राज्य के 11 लाख किसानों के बीच 452 करोड़ रुपये का वितरण हो रहा है. इस तरह राज्य के 26 लाख किसानों के बीच लगभग 900 करोड़ रुपये का वितरण पूरा हो जायेगा. जल्द ही किसानों को योजना की दूसरी किस्त भी प्रदान की जायेगी.
लाभुकों को सीएम ने पहनाये चप्पल : मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत आदिम जनजाति परिवारों के दो लाभुकों (पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी प्रखंड की सुना सबर व सुमित्रा सबर) को स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित चप्पल मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से पहनाया.
मुख्य बातें
10 हजार चप्पल का िवतरण
चरण पादुका योजना के तहत आदिम जनजाति परिवार के लिए किया
15 सौ दिउड़ी समुदाय के लोगों को मिलेगी सम्मान राशि. सीएम ने चाईबासा में दो को सांकेतिक चेक िदया
168 स्कूलों (पश्चिम सिंहभूम) में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया
ग्रामीण दिउड़ी को दी गयी सम्मान राशि
मुख्यमंत्री द्वारा इसी मैदान से ग्रामीण दिउड़ी (पुजारी) को सम्मान राशि देने की घोषणा की गई थी. शुक्रवार को कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दो ग्रामीण दिउड़ी को सम्मान राशि के रूप में सांकेतिक चेक का वितरण भी किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel