जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर व नोवामुंडी के बीच रेगड़बेड़ा के पास बाइक दुर्घटना में सोमनाथ की मौत हो गयी. वह कसिरा गांव के चुरलासाई टोला का रहने वाला था.
बाइक सवार जीवन हेब्रम की स्थिति गंभीर है. उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे चाईबासा रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, गांव से दोनों बाइक से निकले थे. जगन्नाथपुर व नोवामुंडी के बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों घायल हो गये. इसके बाद 108 एंबुलेंस से दोनों को जगन्नाथपुर अस्पताल लाया गया. यहां डाॅक्टर ने सोमनाथ पूर्ति को मृत घोषित कर दिया.