शॉर्ट सर्किट से निबटने के लिए तारों के बीच में सेपरेटर लगाने का निर्देश
सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर किया जायेगा चौड़ा
चाईबासा : चाईबासा शहर के भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों में इस बार जिला पुलिस विशेष सुरक्षा व्यवस्था करेगी. इन पूजा पंडालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी. वहीं शहर में जिला प्रशासन की ओर से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की पूर्व में समीक्षा होगी. कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उसका कैप्चर एरिया क्या है.
कितने सही हालात में है. कितने खराब है आदि की जानकारी लेगी. एसपी इंद्रजीत महथा ने थाना प्रभारियों को स्थल चयन कर अग्निशमन वाहन दल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पूजा पंडालों में पहले ही जाकर जांच कर लें. वहां त्रुटियां मिलने पर शीघ्र निराकरण करें. पूजा पंडाल में शॉटसर्किट से निपटने के लिए तारों के बीच में सेपरेटर लगाया जाये. सभी ट्रांसफॉर्मर की जांच कर लें.
पूजा में महत्वपूर्ण अस्पतालों में 24 घंटे रहेंगे डॉक्टर
पूजा के दौरान जिले के महत्वपूर्ण अस्पतालों और जिले में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. ज्यादा भीड़ वाले पूजा पंडालों के पास एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करें. जिला नियंत्रण कक्ष को सुचारू रखने को कहा गया. सभी मार्गों व पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था करते हुए नालियों में डीडीटी छिड़काव होगी.
अतिक्रमण हटेगा, सड़कों के गड्ढे भरे जायेंगे
शहर में कई मार्ग पर अतिक्रमण के कारण वाहनों का गुजर पाना संभव नहीं है. उसे अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. वहीं कई मार्ग पर बिजली कटने पर अंधेरा हो जाता है. वैसे मार्गों की समीक्षा कर रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. सड़कों के गड्ढों को भरा जायेगा.
पंडाल के अंदर व बाहर फास्ट फूड दुकानों पर रोक
पूजा पंडाल परिसर व बाहर में फास्ट फूड दुकानों पर रोक लगी रहेगी. सभी पूजा पंडालों के विसर्जन जुलूस के साथ पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. पुलिस गश्ती निरंतर होनी चाहिए. भीड़ भाड़ वाले बड़े पंडालों में ज्यादा संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया जायेगा.