चाईबासा : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार बनी, तो मानकी-मुंडा के लिए ऑटोनॉमस बॉडी की व्यवस्था की जायेगी. वे चाईबासा डीसी अॉफिस स्थित मैदान में आयोजित बदलाव यात्रा सह जन सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
झामुमो की सरकार बनी, तो मानकी-मुंडा के लिए ऑटोनॉमस बॉडी की व्यवस्था: हेमंत सोरेन
चाईबासा : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार बनी, तो मानकी-मुंडा के लिए ऑटोनॉमस बॉडी की व्यवस्था की जायेगी. वे चाईबासा डीसी अॉफिस स्थित मैदान में आयोजित बदलाव यात्रा सह जन सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासियों […]
श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की एक इंच जमीन नहीं लेने की बात कहने वाली भाजपा सरकार ने पूरे राज्य में 20 लाख एकड़ जमीन भूमि बैंक में बंदोबस्ती करा ली.
इसमें 10 लाख एकड़ ऐसी जमीन है, जिसे आदिवासियों के पूर्वजों ने जंगल-पहाड़ काटकर खेती करने के योग्य बनाया था. वहीं पौने चार लाख एकड़ जमीन पश्चिम सिंहभूम की लैंड बैंक में जमा है. श्री सोरेन ने कहा कि साढ़े चार साल तक भाजपा सरकार को किसानों की याद नहीं आयी, लेकिन अब जब चुनाव सिर पर है, तो किसानों के हितेशी बनकर उन्हें सालाना 5 हजार रुपये दे रही है.
डिजिटल व ऑनलाइन डकैत है भाजपा
हेमंत सोरेन ने लचर विधि-व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार में प्रदेश में यह स्थिति आ गयी है कि अब रात में दो किलोमीटर दूर से भी सरकारी शराब की दुकान दिखायी पड़ जाती है. जबकि शिक्षा दान करने वाले स्कूलों के नाम दिन में भी पास से दिखायी नहीं पड़ती है.
झारखंड की पहचान दूसरे राज्यों से अलग
झारखंड की पहचान दूसरे राज्यों से अलग है. जब देश ने आजादी का सपना नहीं देख था, तब झारखंडियों ने अपने हक के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया था. लेकिन यहां के शहीदों का सपना अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इसे कोई साकार कर सकता है, तो वह सिर्फ झामुमो ही है.
समर्थकों ने थामा झामुमो का दामन
जनसभा में नोवामुंडी की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरीन ने दर्जनों समर्थकों के साथ झुमामो का दामन थामा. मंच पर उन्हें बुलाकर हेमंत सोरेन ने माल पहनाकर व बुके देकर पार्टी में शामिल किया. इसके बाद उन्हें तथा उनके सहयोगियों को मंच पर बैठाया गया.
इस बदलाव यात्रा में पांचों विधानसभा से करीब 20 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी. मौके पर मंचासीन अतिथियों में सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, मझगांव विधायक नीरल पूर्ती, चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड, मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सुमी पूर्ति, सुभाष बनर्जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement