चाईबासा : एएनएम को अगस्त-18 से वेतन नहीं मिला है. इसके कारण हम आर्थिक संकट है. उक्त शिकायत लेकर बुधवार को एएनएम सिविल सर्जन के पास पहुंचीं. सिविल सर्जन डॉ मंजू दूबे ने कहा कि प्रखंड से अनुपस्थिति की रिपोर्ट मुख्यालय में नहीं पहुंचने के कारण वेतन भुगतान में विलंब हो रहा है.
एएनएम महासंघ की अनुमंडल मंत्री इंदिरा कुमारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिपिक कहते हैं कि अनुपस्थिति की रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेज दी गयी. जिला मुख्यालय में कहा जाता है कि प्रखंड से सूची नहीं भेजी गयी है. इसे लेकर 15 सितंबर को एएनएम की बैठक होगी. मौके पर महासंघ के पदाधिकारी काशीनाथ साह, अजय प्रजापति, अशोक कुमार, कामिल दादले, सुनीता कुंदिया, सेतेंग हमसोय समेत चक्रधरपुर, झींकपानी, सदर चाईबासा के अलावा सभी प्रखंड के एएनएम उपस्थित थी.