झींकपानी : एसीसी सीमेंट झींकपानी की राजंका चूना पत्थर खदान में गिरने से एक बैल की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर एक बजे की है. बैल दोकट्टा निवासी तुराम बिरुली का था. तुराम कांग्रेस के पश्चिम सिंहभूम जिला महासचिव है. घटना खदान की पश्चिमी दिशा में हुई. उधर खनन कार्य पूरा हो चुका है.
राजंका चूना पत्थर खदान खुली खदान है. हमेशा मवेशियों व लोगों के लिए खतरा रहता है. इसके पूर्व भी खदान में गिरने से मवेशी की मौत हो चुकी है. क्षेत्र के लोग जहां खनन कार्य समाप्त हो चुका है. उसे मिट्टी से भरकर समतल करने की मांग कर रहे हैं. वहीं खदान के चारों ओर चहारदीवारी या घेराबंदी की मांग की.