आरोपी ने टाटा स्टील में नौकरी का दिया था ऑफर, थाने में शिकायत दर्ज, जांच कर रही पुलिस
नोवामुंडी : टाटा स्टील में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 52 बेरोजगार लोगों से 83,200 रुपये की ठगी कर जैंतगढ़ के बलपोसी के मनोज प्रधान फरार हो गया है. वह अपने साथ युवकों के दस्तावेज भी लेता गया. इस संबंध में मंगलवार को गोरजोय चांपिया ने थाने में लिखित शिकायत की है.
उसने बताया, चार -पांच माह पहले नोवामुंडी के नाथोसाई का कुशनु बारजो ने उसे फोन कर टाटा स्टील में काम करने का ऑफर दिया था. इसके लिये उसने आधार कार्ड व बैंक पासबुक का जेरॉक्स, दो फोटो व बीटी कराने के लिये 1600 रुपये जमा करने को कहा था. उसने बताया कि यह पैसा जैंतगढ़ के मनोज प्रधान के पास जमा हो रहा है.
इसी तरह निर्मल सावनसी ने 24 व्यक्तियों के कागजात व 38,400 रुपये मनोज के पास जमा कराया था. ठाकुरा के बिजू चांपिया ने भी नौ लोगों का पैसा 14,400 रुपये, गुवा के निर्मल कंडीर ने सात लोगों के 11,200 रुपये, गुवा के मोहन लागुरी ने चार लोगों के 6400 रुपये व खुद उसने आठ लोगों के 12,800 रुपये मनोज प्रधान को दिये थे. इस तरह कुल 52 लोगों के 83,200 रुपये मनोज के पास जमा कराये गये थे. लेकिन चार-पांच माह बाद नौकरी नहीं लगने पर मनोज की खोज शुरू की गयी. लेकिन वह फरार हो गया. मनोज ने नोवामुंडी के नाथो साही में रहकर फर्जीवाड़ा किया था.