बाढ़ के दौरान झाड़गांव नदी में बह गया था युवक
Advertisement
नदी में बहे युवक का तीसरे दिन मिला शव
बाढ़ के दौरान झाड़गांव नदी में बह गया था युवक जलस्तर घटने पर राजू साहू का मिला शव सोनुआ : प्राकृतिक आपदा में एक युवक की जान चली गयी. घटना के तीसरे दिन मंगलवार शाम ग्रामीणों ने झाड़गांव नदी में बह गये युवक राजू साहू का शव बरामद किया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी […]
जलस्तर घटने पर राजू साहू का मिला शव
सोनुआ : प्राकृतिक आपदा में एक युवक की जान चली गयी. घटना के तीसरे दिन मंगलवार शाम ग्रामीणों ने झाड़गांव नदी में बह गये युवक राजू साहू का शव बरामद किया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है. इस संबंध बालजोड़ी पंचायत के मुखिया केदारनाथ नायक ने बताया कि मंगलवार दोपहर को नदी का जलस्तर घट गया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से राजू को खोजने का काफी प्रयास किया गया.
खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने पुल के करीब पांच सौ फीट दूरझाड़ियों में राजू साहू के शव को बरामद किया गया. मालूम हो कि रविवार शाम सोनुआ-गोइलकेरा मार्ग के चांदीपोस व झाड़गांव के बीच उफनती नदी पार कर घर जाने के दौरान झाड़गांव निवासी 38 वर्षीय राजू साहू तेज धार में बह गया था. राजू का शव मिलने के बाद पूरे झाड़गांव में मातम छाया है. बुधवार को कारवाई के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement