चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल परिसर में संचालित अत्याधुनिक नर्सिंग कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे एसआर मुखर्जी कैंपस के बोर्ड को लेकर चल रहा विवाद शुक्रवार की सुबह खत्म हो गया. दरअसल 6 अगस्त को बोर्ड को लेकर अस्पताल में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों में चर्चा होती रही.
बोर्ड पर एसआर मुखर्जी एक अलग कैंपस लिखा होने से किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वहीं 8 अगस्त को प्रभात खबर के अंक में ‘नर्सिंग कॉलेज में अलग कैंपस लिखे बोर्ड से विवाद’ खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के वरीय पदाधिकारियों ने संज्ञान में लिया. नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन से वार्ता कर बोर्ड हटाने का आदेश दिया. कॉलेज परिसर को एसआर मुखर्जी ब्लॉक का नाम देने को कहा गया. इसके बाद शुक्रवार को कौशल नर्सिंग कॉलेज चाईबासा लिखा बोर्ड लगा दिया गया.