पश्चिमी सिंहभूम व खूंटी की पुलिस टीम व सीआरपीएफ ने घेराबंदी कर किया हमला
Advertisement
थोलकोबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, एफएसएल की टीम करेगी जांच
पश्चिमी सिंहभूम व खूंटी की पुलिस टीम व सीआरपीएफ ने घेराबंदी कर किया हमला चाईबासा/सोनुवा : पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी व खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके (थोलकोबेड़ा जंगल) में शुक्रवार सुबह सात बजे सीआरपीएफ (94 बटालियन) और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें संतोष कांडुलना दस्ते का एक नक्सली मारा […]
चाईबासा/सोनुवा : पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी व खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके (थोलकोबेड़ा जंगल) में शुक्रवार सुबह सात बजे सीआरपीएफ (94 बटालियन) और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें संतोष कांडुलना दस्ते का एक नक्सली मारा गया. घटनास्थल से एक नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए हैं.
पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नक्सली के शव का पोस्टमार्टम कराया. मारे गये नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है. सभी थानों को उसकी तस्वीर भेज दी गयी है. यह जानकारी एसपी इंद्रजीत महथा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया,सूचना पर सुबह तीन बजे अभियान शुरू किया गया. सुबह सात बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी.
नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया. नक्सली के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मारे गये नक्सली मामले की जांच एफएसएल की टीम करेगी. चाईबासा एसपी ने राज्य विधि विधान प्रयोगशाला के डायरेक्टर को पत्राचार किया था. उन्होंने इसके लिए एक टीम का गठन कर चाईबासा भेजने का अनुरोध किया था. एसपी के अनुरोध पर एक टीम गठित कर चाईबासा भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement